अफगानिस्तान में फंसा है देवरिया का लाल…  

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- तालिबान के कब्जे के बाद जहाँ अफगानिस्तान  के हालातों को लेकर पूरी दुनिया परेशान हैं और वहां की जनता के लिए सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं.  वहीँ यहाँ पर कई देशों के नागरीक भी फंसे हुए जिनकी सुरक्षित वतन वापसी को लेकर परिजन परेशान हैं, वहीँ इसी कड़ी में  यूपी के भालुअनी गावं का रहने वाले नीतिश, अफगानिस्तान में फंसे हैं. दरअसल नीतिश एक कंपनी में काम करने के लिए अफगानिस्तान गएँ थे, जानकारी के मुताबिक  वो अभी अभी सुरक्षित हैं और एअरपोर्ट के हालात ठीक होने पर अपने वतन वापस आने की बात कह रहें हैं.

आपको बता दे कि इस साल  13 जुलाई  को दूसरी बार नीतिश ‘ खान स्टिल कंपनी ‘ में काम करने गएँ थें और किसी को नही मालूम था कि वहाँ के हालात इतने खराब हो जाएंगे ।अपने घर मे  5 भाई बहनों में नीतिश दूसरे नम्बर का  है । इनके पिता आटा चक्की चलाते थे ,मगर बीमारी के चलते उनका काम बंद हो गया । ऐसे में परिवार की सारी जोम्मेदारी नीतिश के ऊपर आ गयी । नीतिश इसलिये विदेश कमाने गया कि वह अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर सके ।नीतिश ने कई मुल्कों के लिए वीजा अप्लाई किया था लेकिन संयोग से रोजी कमाने की मजबूरी मे  अफगानिस्तान जाना पड़ा ।अफगानिस्तान के खराब हालात को देखते हुये माँ बाप अपने बच्चे को वापस बुलाना चाहते है । हलाकी नीतिश ने वीडियो कॉल के जरिये बताया है कि हालात तो खराब है लेकिन हम लोग अपने कम्पनी के अंदर सुरक्षित है । ऐसे हालात में माँ बाप की सरकार से गुहार है कि उनके  बेटे को सकुशल भारत वापस लाया जाए.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…