जिलाधिकारी ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण और दिया आवश्यक निर्देश

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- जिलाधिकारी ने सबसे पहले एफडीआर तकनीकी से निर्मित सिंदुरिया से सेमरहनी वाया झंझनपुर, बागापार प्रधानमंत्री सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने एफडीआर प्रक्रिया और सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। एई आरईडी रत्नेश कुमार ने बताया कि पूरी सड़क तीन पैकेज में बनाई जा रही है, जिसमे दो पैकेज का कार्य पूर्ण हो चुका है और ख़ालिकगढ़ से रानीपुर तक का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी महोदय ने अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बगापार में पुल के चौड़ीकरण के लिए भी कहा।

जिलाधिकारी ने एकसड़वा-जंगल गुलरिया और सिसवां-छितौनी मार्ग के प्रगति की जानकारी भी ली। सहायक अभियंता ने बताया कि एकसड़वा-जंगल गुलरिया मार्ग पर बेड बिछाने का कार्य प्रगति पर है जबकि सिसवां-छितौनी मार्ग का ट्रायल पैच पूर्ण, टेस्ट रिपोर्ट के आने पर कार्य शुरू होगा। जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाने के लिये कहा। इसके उपरांत उन्होंने अराजी सुबाइन, बेलसर रिगौली, लेहड़ा-नगवा, परगापुर-बंदेहिया और डोड़घाट तटबंध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ के दृष्टिगत तटबंधों की सुरक्षा व मरम्मत कार्यों के नियमित निगरानी और आवश्यक कार्यवाही हेतु एक्सईएन सिंचाई द्वितीय को निर्देशित किया।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey