डीएम व एसपी ने शांति व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु अपने मातहतों को दिया दिशा निर्देश

UP Special News

महराजगंज(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की चुनाव को सकुशल , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आर्दश चुनाव आचार संहिता के सम्बन्ध में स्टेटिक व उडन दस्ता समितियों के टीम और आरओ व एआर ओ के साथ बैठक की गयी और आदर्श चुनाव आचार संहिता के सभी दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी आरओ एंव एआरओ तथा स्टैटिक और उडन दस्ता समिति में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव में सर्तकता जरूरी है। तभी चुनाव को निष्पक्ष कराया जा सकता है। किसी प्रकार की कोई लापरवाही न किया जाय जिससे निष्पक्षता पर सवाल पैदा न हो। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराते हुए हुए चेकपोस्ट का स्थान चिन्हित कर लिया जाय तथा तत्काल बैरियर को लगा दिए जाये। जिससे अधिसूचना का एलाउन्स होते ही अपना कार्य प्रभावी ढंग से शुरू कर दिया जाय।

इसके उपरान्त 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की नकद प्राप्ति पर जांच कर बरामदगी की जाय और प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। डीएम ने कहा कि सामग्रियों की बरामद का रिपोर्ट स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा ही दी जायेगी व कोषागार में जमा करायेंगें। स्टेटिक टीम 18 होगी तथा प्रति टीम में 4 अधिकारी शामिल होंगे व उडन दस्ता हर विधान सभावार तीन टीमें होंगी जिसमें 5 अधिकारी होगे। यह टीमें शिफ्टवार 8-8 घंटे कार्य करेगी । जिसमें पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभी से असलहो को जमा कराने की सूचना कराते हुए असलहा जमा करा लें ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व डॉ0 पंकज कुमार वर्मा , ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सदर साई तेज सिलम , नौतनवा , निचलौल , फरेन्दा एसडीएम , सभी उपाधीक्षक , तहसीलदार , स्टेटिक व उडन दस्ता अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। तो वही मीटिंग समाप्त होते ही जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक तमाम अधिकारियों संग सदर कोतवाली की सार्वजनिक स्थानों चौक चौराहों और हाटों में खुद खड़ा हो कर बैनर होर्डिंग और पोस्टरों को उतरवाने लगे देखें कैसे ।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra