बिना फास्टैग लगे वाहनों से वसूला जाएगा “दोगुना टैक्स”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- एक जनवरी 2021 से सभी टोल प्लाजा को कैशलेस करने की योजना बनाई है। वहीं 31 दिसंबर के बाद बिना फास्टैग लगे वाहनों से दो गुना टैक्स वसूल करने की तैयारी है। दूसरी तरफ भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब नौतनवां के राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपवा टोल प्लाजा पर नेटवर्क की खराबी से टोल कर्मी परेशान हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी गाइडलाइन जारी कर एनएचएआई के आदेशों का पालन करते हुए टोल कर्मियों द्वारा भले ही मुनादी, बैनर तथा पंपलेट के माध्यम से लोगों को फास्टैग के लिए जागरूक किया जा रहा हो, लेकिन समय-समय पर नेटवर्क की खराबी परेशानी बढ़ा रही है।

आपको बता दे कि छपवा टोल प्लाजा पर छह लेन फास्टैग लैस तथा दो वीआईपी लेन है। नेटवर्क खराबी से प्लाजा पर आए दिन वाहनों का जाम लग जाता है। नौतनवां निवासी मनोज कुमार राणा का कहना है कि एनएचएआई अपनी नई गाइडलाइन जारी करने को लेकर जल्दबाजी कर रहा है। अब एकाएक एक जनवरी से बगैर फास्टैग वाहनों से दोगुना टोल टैक्स की वसूली ठीक नहीं है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नेटवर्क खराबी की समस्या यहां आम बात है।

Posted By:- Ankush Pal…