डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, एकल पॉलिसी करेगी “कार्यान्वित”

UP Special News

 लखनऊ (जनमत ) :-  राजधानी उत्तर प्रदेश के डॉ ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में जनहित में रोगियों को उत्कृष्ट कोटि की गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपचार सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को करते हुए  दृष्टिगत करते हुए संपूर्ण संस्थान में शासन ने निर्धारित सेवा शुल्क की एकल पॉलिसी को दिनांक 09 जुलाई 2022 से कार्यान्वित किया जा रहा है।

शासनादेश के अनुपालन में इस नीति के तहत बगल के हॉस्पिटल ब्लॉक (पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित डॉ० राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय) के लोहिया संस्थान में विलय के उपरांत हॉस्पिटल ब्लॉक की चिकित्सा उपचार सेवा को संस्थान की शुल्क व्यवस्था के अनुरूप किया जा रहा है। वहीं , इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा पूर्व की भांति यथावत नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य सभी मरीजों के पंजीकरण एवं यूजर चार्जेस लोहिया संस्थान के अभी तक चल रही दरों की भांति किए जाएंगे।

लोहिया संस्थान सदैव की भांति तत्परता से रोगियों के हित में कटिबद्धता के प्रति तत्पर रहता है।

Reported By – Shailendra Shrama 

Published By- Vishal Mishra