कुम्भ की रौनक बढ़ा रहें हैं लहरों पर उढ़ते “साइबेरियन मेहमान”….

Exclusive News UP Special News

प्रयागराज (जनमत) :- प्रयागराज में होने वाला कुम्भ बेहद ख़ास है, एक तरफ जहाँ अविरल गंगा- जमुना और अदृश्य सरस्वती  का संगम लोगो का मन मोह  लेता हैं वहीँ दूसरी ओर सात समंदर पार कर आने वाले ‘ साइबेरियन मेहमान” इसे और भी ख़ास बना देते हैं.  हम बात कर रहें हैं यहां पहुंचे साइबेरियन पक्षियों की जो कई महीने लम्बी यात्रा कर के यहाँ पहुचते हैं. इनके चलते गंगा  तटों का नजारा बदल गया है।  वहीँ इन साइबेरियन पक्षियों की मौजूदगी कुम्भ में चार चाँद लगा देती है. एक ओर जहां कुम्भ में खुशनुमा मौसम के कारण  खुशी का माहौल है, वहीँ दूसरी ओर यह पक्षी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुएं हैं.  

यह भी पढ़े- लुभावनी योजनाओ से भरा होगा अंतरिम बजट….

वहीँ कुम्भ में फोटोग्रॉफी के शौकीन लोगों के लिए इन पक्षियों की मौजूदगी बेहद खास बन गई है।  जहाँ एक ओर  संगम  की चमक कुम्भ को गौरवान्वित करती हैं तो वहीँ  इन पक्षियों की मौजूदगी  कुम्भ को ख़ास बना देती है, यह पक्षी सर्दियों में  यहां प्रवास करते हैं वहीँ गर्मियों की शुरुआत के वक्त वापस एक लंबी उड़ान के बाद अपने देश वापस लौट जातें हैं. हालाँकि इन पक्षियों की खूबसूरती देखते ही बनती है.