लुभावनी योजनाओ से भरा होगा अंतरिम बजट….

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- देश में लोक सभा चुनाव की आहट हो चुकी है. वहीँ इसी के चलते ab पेश  होने  वाला अंतरिम बजट पूरी तरह से लोक लुभावना होने वाला है. वहीँ इसी को लेकर   एक तरफ जहाँ मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाएगा । विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भाजपा के हाथों से निकल चूका है और भाजपा की पिछले लोकसभा चुनावो वाली लहर भी अब नज़र नहीं आ रही है.

कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी से लेकर गरीबों को न्यूनतम आय सुनिश्चित करने के वादे करके जनता को लुभा रही है। माना जा रहा है कि सरकार अंतरिम बजट में फसल की बुवाई से पहले निश्चित राशि सीधे किसानों के खाते में डालने की घोषणा करेगी। जिसके बाद अब नरेन्द्र मोदी अब देश भर के मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे। विपक्षी दलों की सियासी वापसी के कारण वह काफी दबाव महसूस कर रहे हैं। अब इसी के चलते मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाएगा.