कोटा डीलर पर कार्रवाई ना होने से कार्ड धारकों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

UP Special News

रामपुर (जनमत):- मामला जिला रामपुर तहसील शाहाबाद से जुड़ा है। जहां ग्राम मियागंज के कोटा डीलर की शिकायत पत्रावली संपूर्ण जांच उपरांत निस्तारण हेतु जिला पूर्ति कार्यालय पुन: जांच हेतु वापस भेजे जाने से राशन कार्ड धारकों में रोष व्याप्त है संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को तहसील शाहबाद में दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जाकर कोटा डीलर एवं अधिकारियों के खिलाफ अपना विरोध जताया जिसके उपरांत संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ रामपुर नंदकिशोर कलाल को ज्ञापन देकर संबंधित मामले की पुनः जांच कराने की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है उन्होंने आठ नौ को 38 शपथ पत्र व अन्य शपथ पत्र कुल 120 शपथ पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी रामपुर को कोटा डीलर ज्ञान सिंह के खाद्यान्न संबंधी वितरण घटतोली के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें जिला पूर्ति  जिलाधिकारी ने जांच पुन: उपजिलाधिकारी शाहबाद को भेज दी है । जिसकी वजह से कोटा डीलर ज्ञान सिंह के हौसले बुलंद हो गए हैं और गांव में एलानिया कह रहा है कि मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते और मेरा पैसा ऊपर तक जाता है जिससे गांव में राशन कार्ड धारको के प्रति रोष पनप रहा है|

Reported By:- Abhishek Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey