पहले बिजली भी ईद-मोहर्रम पर आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर नहीं… 

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी राजनीतिक दलों की नजर चौथे चरण पर है। जिन जिलों में चौथे चरण का चुनाव होना है, वहां आज शाम प्रचार-प्रसार थम जाएगा। ऐसे में प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में जनसभा की। यहां उन्होंने कहा कि पहले बिजली की भी जाति और मजहब होती थी। ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आती थी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों पर कुछ नहीं कहा और चुनावों में वह कह रहे हैं कि उनको अब इस बारे में जानकारी मिली है। क्या मुख्यमंत्री ने उनको जानकारी नहीं दी? सरकारी पद खाली हैं तो बेरोज़गारी क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों की समस्या सुलझी है।

वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने जनता से उस पार्टी को वोट देने की अपील की है जो दंगा-फसाद रोकने में सक्षम हो। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मौलाना जवाद ने नाम लिए बिना कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी हमदर्द समझी जाने वाली पार्टी ने शिया कौम के एक शख्स को टिकट देने के बाद वापस लेकर कौम का अपमान किया है। रविवार को वायरल हुए वीडियो में मौलाना जवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। योगी सरकार की तारीफ करते हुए मौलाना जवाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिया कौम की काफी मदद की है। ऐसे में हमें उन्हें वोट करना चाहिए, जिसने हमारी मदद की है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

Reported By:- Amitabh Chaubey