लोक भवन में “विराजेंगे” हर पल “अटल”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फिट ऊँची प्रतिमा राजधानी लखनऊ पहुच गयी है . आपको बता दे कि यह प्रतिमा जयपुर में बनी अस्थ्धातु की पांच टन  वजनी प्रतिमा है जिसका अनावरण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की की जयंती के दिन किया जाना प्रस्तावित है. आपको बता दे कि लगभग की 89.60 हज़ार की कीमत से इस भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है .

वहीँ इस मूर्ति का निर्माण  करने वाली संस्था मेसर्स आर्टिस्ट फाउंड्री जयपुर के मुताबिक इस मूर्ति को बनाने में करीब एक वर्ष का समय लगा है इसके निर्माण को बेहद तेजी से पूरा किया गया है. जिसके बाद जयपुर में बनी इस प्रतिमा को राजधानी स्थित  लोकभवन लाया गया। फिलहाल प्रतिमा को स्थापित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।आपको बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हो गया था। वह लंबे समय तक लखनऊ के सांसद रहे थे और उनका लखनऊ से बेहद पुराना नाता रहा है.

Posted By :- Ankush Pal