यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की अनूठी पहल

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- गोरखपुर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच निम्नवत् लगाया जायेगा। अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुष लगाने में रेल प्रषासन को सफलता मिली है।

-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 10 दिसम्बर, 2019 कोे गोरखपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

-15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 दिसम्बर, 2019 को पनवेल से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

-12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 11 दिसम्बर, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

-12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 दिसम्बर, 2019 को सिकन्दराबाद से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

Posted By:- Amitabh Chaubey