कोविड-19 कर्मचारियों ने विभागीय समायोजन को लेकर सीएमओ कार्यालय का किया घेराव

UP Special News

चंदौली(जनमत):- चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय पर कोविड-19 कर्मचारियों ने विभागीय समायोजन को लेकर सीएमओ कार्यालय का घेराव किया वही इसके बाबत सीएमओ डॉ युगल किशोर को पत्रक सौंपा कर्मचारियों ने बताया कि विकट परिस्थिति में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल अपनी जान की परवाह किए बगैर न्यूनतम मानदेय पर सरकार का सहयोग,जनसेवा भाव एवं पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं, स्टाफ नर्स आशीष सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों का कहना है|

कि 31 मार्च 2023 तक कोविड-19 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है, यह कहकर कि कोविड-19 खत्म हो गया है,जबकि कोविड लगातार बढ़ता जा रहा है हमारी सेवा विस्तार नही होने की वजह से सारे स्टाफ की नौकरी चली गई है, हम लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं, पीड़ा से जूझ रहा है,वही बताया कि हम लोग लिखित पत्र सीएमओ को देने आए हैं कि हमारा सेवा विस्तार बढ़ाया जाए, वही बताया कि चंदौली जिले में डॉक्टर,स्टाफ नर्स,कंप्यूटर ऑपरेटर, एल टी, टेक्निशियन,वार्ड बॉय,स्वीपर आदि कुल मिलाकर 156 कर्मचारी कोविड-19 में कार्यरत है।

Reported By:- Umewsh Singh

Posted By:- Amitabh Chaubey