किसानों ने उपजिलाधिकारी को शौपा ज्ञापन

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में जिला पंचायत सदस्य  प्रत्याशी मुकेश मिश्रा के अगुवाई में किसान संघ के नेता सुनील मिश्रा व अन्य किसान संघ के लोगों ने मिलकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा | बता दे कि किसानों का  हाइब्रिड धान ना मिलने की वजह से गुस्साए किसानों ने  उपजिलाधिकारी लालगंज को ज्ञापन देते हुए किसानो हाइब्रिड धान को लेने की मांग की |  साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि हम अपने तन पसीना काट कर अपनी धरती से फसल उगा सकते हैं तो उसके लिए हम किसी भी हद तक लड़ने के लिए तैयार हैं |

उन्होंने कहा कि  प्रदेश के मुखिया जिस तरीके से किसानों के  खड़े रहने की बात करते हैं | वहीं पर  उन्हें उनके हक के लिए ही  परेशान किया जाता है |साथ ही साथ मुकेश मिश्रा कहा कि हम किसानों के साथ उनके हक के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है |ज्ञापन प्राप्त करने के बाद उपजिलाधिकारी ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है जल्द ही मामले कि जाचं कर  निदान करवाया जाएगा और किसानों का धान जल्द से जल्द क्रय केन्द्र पर खरीदा जाएगा |

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vikash Gupta