कोरोना कर्फ्यू से भयभीत श्रमिकों का पलायन हुआ तेज,आ रहे हैं गोरखपुर,ट्रेनों में बढ़ी भीड़

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- कोरोना  के बढ़ते संक्रमण से अब  लोगों के अंदर भय का माहौल व्याप्त हो गया है जो भी प्रवासी मजदूर अपने शहर को छोड़कर अन्य राज्यों का रुख किए थे अन्य राज्यों में लगे कोरोना कर्फ्यू की वजह से अब वह पुनः वापस अपने जनपद को आ रहे हैं उनकी क्या स्थिति है जिस को जानने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे इस दौरान दिल्ली से बिहार तक जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन मिली जिसमें  यात्रियों की काफी भीड़ मिली जब उनसे जानने की कोशिश की गई तो उनका कहना है कि हम लोग दिल्ली से आ रहे हैं|

दिल्ली में शनिवार रविवार लॉक डाउन लग रहा है कंपनियां सारी बंद हो रही है काम ठप हो गए हैं हम लोगों का अंदर है गांव का माहौल पैदा हो गया है कि कहीं दोबारा ऐसी स्थिति ना हो जाए कि लॉक डाउन लग जाए जिससे हम लोग अपने जनपद में वापस आ रहे हैं उनका कहना है कि दिल्ली से यहां तक आने में बहुत परेशानी हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग का कोई इसी तरह का पालन नहीं हो रहा है ट्रेन में काफी भीड़ है|

80 सीटें हैं स्लीपर में लेकिन 500 से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है नहीं तो टीपीआरए नहीं तो आरपीएफ के लोग यहां पर स्थिति काफी खराब है उन लोगों को अपनी जान की परवाह हम लोगों की जान की परवाह नहीं है हम लोगों को जहां से बैठाया जा रहा हूं वहां पर किसी तरह की स्केनर की व्यवस्था नहीं है नहीं तो किसी तरह की जांच हो रही है जिस तरह लोग पा रहे हैं उसी तरह बैठा कर भेज दे रहे हैं|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Ajit Singh