विस्थापित परिवारों को स्वीकृति पत्र देते हुए खुशी की अनुभूति हुई…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  यूपी की योगी सरकार ने 65 परिवार ऐसे जो 1984 से अबतक विस्थापित थे को  को स्वीकृति पत्र  देते हुए  सीएम योगी ने कहा कि मुझे खुशी की अनुभूति हो रही है.  गया गया कि 2 परिवार समाप्त हो गए, 63 परिवार बचे थे हमने ऐसे परिवारों को कागजात खोजने शुरू किया है . साथ ही राजस्व विभाग से 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था कराई गई. इस दौरान 2 एकड़ भूमि, आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास और एक एक शौचालय दिया जाएगा. भारत ने दूसरे देश से विस्थापितों को जगह दी साथ ही उनके लिए जरूरी बंदोबस्त भी किये जा रहें है .

सीएम योगी ने कहा कि परिवार भले ही 63 हैं लेकिन आबादी 400 लोगों की है. बहुत ऐसे लोग थे जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था- केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐसे परिवारों को जगह दी गई- अब तक 1.08 लाख परिवारों को आवास मिला. ये बांग्लादेश हिन्दू परिवार हैं जिनको अब हक मिला हैं और  इससे पहले ये गुहार लगाते थे, लेकिन संवेदनहीन सरकार सुनती नहीं थी. 2017 से अब तक हमने मिलकर काम किया. वनटांगिया लोगों ने पहली बार मतदान में भाग लिया ये इस सरकार के चलते ही सम्भव हो सका है.  ऐसे लोगों के लिए आदर्श गांव बनने चाहिए. 52 वर्षो तक जिन्हें रोजगार और पुनर्वास की तरफ नहीं बढ़ाया गया उनके लिए इस सरकार ने सोचा है साथ ही आने वाले दिनों में सरकार और भी ऐसे कार्य करेगी जिससे लोगो का जनकल्याण हो सकेगा.

PUBILSHED BY:- ANKUSH PAL..