भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज

CRIME UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- हरदोई के संडीला विधानसभा से भाजपा से टिकट पाकर पहली बार अतरौली पहुँची अलका अर्कवंशी ने कोरोना प्रोटोकाल व आधा सैकड़ा समर्थको की भीड़ के साथ जुलूस निकालने पर एफएसटी टीम प्रभारी ने भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी समेत 60 समर्थको के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना प्रोटोकाल की धज्जिया उड़ाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल सण्डीला विधानसभा से भाजपा से टिकट पाकर पहली बार थाना अतरौली क्षेत्र में आयीं अलका अर्कवंशी ने कोरोना प्रोटोकाल व आधा सैकड़ा समर्थको की भीड़ के साथ अतरौली में जुलूस निकालकर नियम कानून को ताख पर रखते हुए आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ाई।दर्जनों समर्थको ने जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी की। एफएसटी टीम प्रभारी गिरिश कुमार ने वीडीओग्राफी करते हुए भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी समेत अज्ञात 60 समर्थको के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना प्रोटोकाल की धज्जिया उड़ाने का मुकदमा दर्ज कराया है।जुलूस मे प्रत्याशी अलका अर्कवंशी सहित समर्थको ने मास्क नही लगाये थे और न ही दो गज की दूरी बरकरार रखी थी।

जुलूस की भनक लगते ही एफएसटी टीम और थाना प्रभारी निरिक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताक्ष की। पुलिस को देखकर कुछ लोग इधर -उधर भाग गये, हालांकि मौके पर काफी लोग खड़े रहें।एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी गिरीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी ने करीब 60 अज्ञात लोगों के साथ जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।अलका अर्कवंशी नामजद सहित करीब 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar