खाद्य रसद विभाग ने चार साल में हासिल की बड़ी “उपलब्धियां”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभावन में खाद्य रसद विभाग ने प्रेस वार्ता कर सरकार के विकास कार्यों के चार साल की उपब्धियाँ गिनाई, राज्य मंत्री  खाद एवं रसद विभाग ने रणवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के काम में पूरी तरह से  पारदर्शिता बरती गयी हैं और हर पात्र को योजना का लाभ पहुचाने का काम किया जा रहा है, इन चार सालो में कई योजनों को भी अमली जामा पहनाया गया है.

साथ ही वितरण व्यवस्था और खरीद व्यवस्था में पारदर्शिता लाई गयी है. जनता के हित में सावधिक काम किया गया है मुख्यमंत्री की योजनाओं के तहत ही विकास कार्य हो पा रहे हैं जिसमे राशन कार्ड के डाटा फीडिंग… आधार फीडिंग कर तेरा लाख राशन कार्ड फर्जी पाए गए उन्हें भी निरस्त कर दिया गया…साथ ही  24 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए और  वन नेशन 1 कार्ड के तहत राजधानी में रहने वाला कही भी राशन ले सकता हैं और ये व्यवस्था सरकार ने ही की हैं, जिससे अब राशनकार्ड धारकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इस दौरान प्रमुख सचिव खाद्य और रसद विभाग वीणा कुमारी सहित आयुक्त खाद रसद मनीष चौहान भी मौजूद रहें.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- ASHISH KUMAR WITH DHIRENDRA SRIVASTAVA.