अन्नदाता की मदद के लिए सपा के पूर्व विधायक ने उठया बड़ा कदम

UP Special News

बाँदा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा में खाद की किल्लत से किसान आएदिन परेशानी झेल रहे हैं। प्रतिदिन किसानों को खाद के लिए सुबह से ही खाद केंद्रों के सामने लाइन लगा कर खड़ा होना पड़ता है। जो भी किसान खाद केंद्रों में लाइन लगते हैं उनको दिनभर भूख प्यास त्याग कर अपने खेतों में खाद डालने के लिए लंबी लंबी कतार लगानी पड़ती है लेकिन उसके बाद भी किसानों को पर्याप्त खाद नही  मिल पाती है।

किसानों की इस समस्या को देख बबेरू के समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक ने खाद केंद्र में पहुच किसानों को खाद वितरण कराई और वर्तमान सरकार पर जम कर निशाना साधा। आपको बता दें पूरा मामला बबेरू मध्य किसान सेवा सहकारी समिति का है जहां पर लगी हजारो किसानों की लाइन किसान सुबह से ही बिना खाये पिये सहकारी समितियों में डेरा डाले है खाद न मिलने के कारण मायूसी पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव के  मध्य किसान सहकारी समिति पहुँचकर सचिव को फटकार लगाई पुलिस कांस्टेबल बुलवाकर किसानों की लाइन लगवाकर एक बोरी खाद प्रति किसानों को दिलवाने का काम किया|

साथ ही एक ट्रक खाद आई है जिसमे 480 बोरी खाद है किसान हजारो की संख्या में है विधायक ने बाँदा में अधिकारियों से बात किया तो दो ट्रक खाद और भेजने की बात कही पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में किसानों को परेशान किया जा रहा है खाद नही दी जा रही है न यूरिया है न डीएपी किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है खाद देने में सरकार पूरी तरह फेल है वही किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद नही मिल रही बाहर दुकानों में दोगुना दाम पर खाद ले रहे है|

प्रति किसान 5 बोरी खाद की आवश्यकता है बड़े किसानों को 15 से 20 बोरी खाद की जरूरत है दिन भर लाइन में खड़ा होने के बाद एक बोरी खाद मिल जाये तो बहुत बड़ी बात है एक बोरी खाद ऊँट के मुंह मे जीरा के बराबर है इस दौरान बबेरू के पूर्व विधायक के साथ सपा के तमामं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-durgesh kashyap