‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 4 स्टेशनों का हुआ शिलान्यास

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत भारतीय रेलवे के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास रिमोट बटन दबाकर किया। जिसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 04 स्टेशनों यथा बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग जं0 तथा सीतापुर जं0 के सौन्दर्यीकरण, उन्नयन, विस्तारीकरण एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया।

रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है। इस विकास योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किए जाने की परिकल्पना है। रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ परिक्षेत्र के बादशाहनगर एवं ऐशबाग जं0 रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बादशाहनगर स्टेशन पर राज्य मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार सोमेन्द्र तोमर , सदस्य विधान सभा नीरज बोरा ,  सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान,  ’पदम’ डा0 विद्या बिन्दु सिंह तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी , उपाध्यक्ष संतोष सिंह , उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राहुल राज रस्तोगी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा तथा ऐशबाग जं0 स्टेशन पर सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा,  सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा, राघवेंद्र शुक्ल – प्रतिनिधि सांसद लखनऊ , भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इसी क्रम मे सीतापुर जं0 रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे  राज्य मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार राकेश राठौर एवं सुरेश राही , सांसद राजेश वर्मा , सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान , सदस्य विधान परिषद मो0 जासमीर अंसारी , विधायक निर्मल वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री  नेहा अवस्थी एवं अचित मेहरोत्रा , जिला अध्यक्ष भाजपा सीतापुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बस्ती रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी तथा भाजपा ज़िला अध्यक्ष बस्ती महेश चन्द्र शुक्ला एवं अन्य विशिष्ट अतिथि तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कार्यक्रम से जुडे सभी लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी 508 आयोजन स्थलों पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, रेल यात्रियों एवं आम जनता को सम्बोधित करते हुए इस ऐतिहासिक व शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनायें प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ , रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री , भारत सरकार श्रीमती दर्शना जरदोश रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार रावसाहेब पाटिल दानवे तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे ।

इस अवसर पर बादशाहनगर, बस्ती , सीतापुर  एवं ऐशबाग जं0 स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रेल विकास विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बादशाहनगर स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य  कुमार,  मुख्य इंजीनियर/निर्माण आशुतोष कुमार मिश्रा, ऐशबाग जं0 स्टेशन पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/ (इंफ्रा) संजय यादव, बस्ती स्टेशन पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार तथा सीतापुर स्टेशन पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक/ गति शक्ति राघवेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित थे।

Reported By:- Amitabh Chaubey