बहराइच के पयागपुर में रखी सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की आधारशिला

UP Special News

बहराइच (जनमत):- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से है जहाँ हनुमान जयंती के सुभ अवसर पर जनपद बहराइच के पयागपुर में देवीपाटन मंडल के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की आधारशिला राखी गयी है | तराई के जनपद बहराइच ,श्रावस्ती , बलरामपुर सहित नेपाल के लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ एवं दिल्ली जाना पड़ता था | जहाँ समय और पैसे दोनों बर्बाद होता था |

बताया जा रहा है कि पयागपुर में बाबू लाल फाउंडेशन की तरफ से 450 बैड का यह विशाल मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है | जिसमें असाध्य रोगों के इलाज़ के साथ ही एम.बी.बी. एस, बी. ए.एम. एस , सहित मेडिकल साइंसेज की पढाई पढ़ाई जाएँगी | हनुमान जयंती के उपलक्ष पर अयोध्या से पधारे साधू सन्यासियों ने इस मेडिकल कॉलेज की अधारसिला रखी |

इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से तराई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जनपद के तमाम मरीजों को इलाज़ आसानी से प्राप्त हो सकेगा |

Reported By :- Rizwan khan

Published By :- Vishal Mishra