बैंक लोन के नाम पर किसान के साथ हुई “धोखाधड़ी”…

UP Special News

रामपुर (जनमत) :- यूपी के रामपुर में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बताया जा रहा है की किसान के पड़ोसी ने ज़मीन पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ज़मीन अपने नाम करा लि,  वहीँ जब पीड़ित को पता चला तो उसने तत्काल दाखिल खारिज पर रोक लगाई और केमरी पुलिस  से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. वहीँ पीड़ित का आरोप है कि  इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है. वहीँ इस घटना के बाद से दबंग पड़ोसी पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट भी की है.  जिससे पीड़ित की पत्नी को गंभीर चोटें आई है।

वही इस मामले में  पीड़ित किसान गुरलाल सिहं ने बताया कि 3 एकड़ जमीन का बिबाद है हमारे पिता से धोखाधड़ी करके बैंक में लोन दिलाने के बहाने से फर्जी बैनामा करा लिया था  जिसमे घर का एक सदस्य भी शामिल है. फिलहाल इस मामले में राजस्ट्री खारिज किये जाने का मामला न्यायालय में लंबित है, लेकिन विपक्षी आये दिन मारपीट पर अमादा रहते हैं, इसी बीच विपक्षी ने मेरे परिवार पर चाकू से वारकर हमला किया है, वहीँ इसी के चलते मेरी पत्नी को भी गंभीर चोटें आयी है. जिसकी शिकायत सम्बंधित थाणे में दर्ज करने के  बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके चलते मेरा परिवार  डर के सायें में रहेने को मजबूर हो गया है.

Posted By :- Ankush Pal