कोरोना को लेकर 18 व 19 नवम्बर को फुल रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। इसलिए सावधान रहें। सर्तकता बरतकर कोविड से आसानी से निपटा जा सकता है। अस्पतालों में कोविड प्रबंध को लेकर 18 और 19 नवम्बर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फुल रिहसर्ल होगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।

सभी नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 नवंबर को होगा। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कोविड वायरस से मुकाबले की तैयारियां पुख्ता की जाएं। क्योंकि वायरस का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। लिहाजा वायरस से मुकाबले के लिए हर वक्त तैयार रहें।

उन्होंने कहाकि बच्चों को कोरोना से बचाने व इलाज की तैयारियों में कोई भी कसर न रहे। महानिदेशालय स्तर से भी कोविड प्रबंधन की तैयारियां की जाएं। फैसिलिटी चयन, मानव संसाधन का चिन्हीकरण, प्रशिक्षण, ड्यूटी रोस्टर का गठन, दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को परखें। समय-समय पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें।

Posted By:- Amitabh Chaubey