मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हुए गायव मतदाताओं में रोष

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत का बिगुल तो बज चुका का है|  बीडीसी जिला पंचायत के साथ साथ प्रधान पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं हर प्रत्याशी अपने मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं तो वही कुछ मतदाता ऐसे हैं जिनके प्रशासन की लापरवाही के चलतेमतदाता सूची से नाम गायबहो चुके हैं ही मामला जनपद मैनपुरी के विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा  महोली खेड़ा मैं देखने को मिला है|

जहां एक नहीं दो नहीं पूरे एक सैकड़ा से अधिक वोट जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते मतदाता सूची से ही गायब हो गए हैं जबकि यह मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आए हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में रोषव्याप्त है  ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए सूची में नाम जोड़ने की अपील कीजिला अधिकारी के आदेशानुसार संबंध में जांच करने गांव में पहुंचे एसडीएम  भोगांव अनिल कटियार ने मीडिया को बताया कि जांच की जा रही है जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी |

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Gaurav Pandey