पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ की समीक्षा बैठक

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री एवं शाखाधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं शाखाधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल में हो  रहे निर्माण कार्यो, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, कर्मचारी कल्याण, टीकाकरण अभियान आदि कार्यों  से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया।

बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबन्धक ने संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो के दायित्वों का निर्वाहन, गम्भीरता से किये जाने पर बल दिया। उन्होंने संरक्षा निरीक्षण के महत्व को बताते हुए , गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया । रेलवे ट्रैक की सुरक्षा एवं निर्बाध रेल सञ्चालन हेतु  नियमित पेट्रोलिंग तथा ट्रैक के किनारे पेड़ो की छटाई तथा झाड़ियों की कटाई का निर्देश दिया ।

त्रिपाठी ने सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन, काउंसलिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स कराए जाने पर बल दिया । रेल राजस्व बढ़ाने की दिशा में उन्होंने “लॉन्ग हॉल” माल गाड़ियों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए । कर्मचारी कल्याण की दिशा में उन्होंने मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत की जाने वाली नियुक्तियों विशेषकर Covid 19 के कारण मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र अति शीघ्र रेल सेवा में नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए ।

महाप्रबंधक ने मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर चल रहे विकास एवं निमार्ण कार्यों का जायज़ा लिया एवं सुझाव दिए । उन्होंने  कर्मचारी परिवाद निस्तारण में समयबद्धता के पालन हेतु तथा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।  इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) संजय यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव  एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey