गुजरात मा मोदी छे का पोस्टर जारी

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए पहली बार गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप सॉन्ग गाया है। आज इस गाने का पोस्टर जारी किया गया है। इसे कल रिलीज करने की तैयारी है। पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा दिख रही है।

साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तस्वीर है। रवि किशन के प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह गाना गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा। इस गाने में रवि किशन अपने अंदाज में बताते हैं कि गुजरात मा मोदी छे।

पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है। इसमें मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार- परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ द्वारिका का जिक्र है। गौरतलब है इससे पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में रवि किशन के भोजपुरी रैप सॉन्ग ..यूपी में सब बा.. ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लांच होने के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर इसे मिलियंस में भी व्यूज़ मिले थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey