मैनपुरी पहुंचे राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव, दिया विवादित बयान

UP Special News राजनीति

मैनपुरी (जनमत):- पूरे प्रदेश में किसान विधिक बिल को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए थे हर तरफ किसान बिल का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की अपील करते हुए नजर आ रहे थे तो वही मंडियों में कमीशन एजेंटों द्वारा भी सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि हवन कराए जा रहे थे जिसको लेकर हर तरफ हाहाकार मची हुई थी| जिससे बीजेपी सरकार द्वारा अपनाई गई गलत नीतियों की जमकर निंदा की जा रही थी जिसको लेकर पार्टी अपने विचार करते हुए प्रत्येक जनपद में अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजकर किसानों और कमीशन एजेंटों को समझाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके चलते मैनपुरी में पहुंचे राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंडल प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

तो वही वे मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा  कि केंद्र सरकार ने किसानों के  हित में जो विधिक बिल पारित हुआ है उसको लेकर विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित कर रही हैं समाजवादी पार्टी में पैसे का बंदरबांट किया जाता था अब सीधा किसान के खाते में पैसा पहुंच रहा है जिसका काम भाजपा कर रही है उन्होंने बताया कि मैं भी किसान का बेटा हूं सारी खेती का काम करता हूं विपक्ष प्रचार कर रही हैं जो विरोधी दल विरोध कर रहे हैं किसानों की दशा में शत्रु है विपक्षी पार्टी नहीं चाहती कि किराना से किसानों के चेहरे में मुस्कान आए और जो लोग दलाल हैं वही अफवाह फैला रहे हैं|

उन्होंने मीडिया  को कृष्ण जन्म भूमि पर  विवादित बयान देते हुए कहा की कृष्ण जन्म भूमि पर बलात रूप से बनी मस्जिद को मुस्लिम भाई बड़ा दिल करके हटा ले क्योंकि भगवान श्री कृष्ण कण-कण में समाए हुए हैं| उन्होंने कहा कि इस्लाम में यह लिखा हुआ है कि गैर कानूनी तरीके से मस्जिद बनाई गई हो तो उसमें मुस्लिम भाइयों द्वारा की गई वाजत को स्वीकार नहीं किया जाएगा तो आप अपने अल्लाह की बात मान ले| इससे साफ दिखाई दे रहा की बीजेपी अब राम मंदिर के बाद अब 2022 में कृष्ण जन्म भूमि चुनावी मुद्दा बनाने फ़िराक में है|

Posted By:- Gaurav Pandey