मरीज हुए पस्त स्वास्थ्य विभाग मस्त, पोल खोलती तस्वीरें

UP Special News

मैनपुरी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में भले ही कागजों में  बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हो लेकिन अगर इन तस्वीरों को देखे तो स्वस्थ्य विभाग की सारी पोल खुलती हुई सामने नजर जायगी तो चलिए हम आपको दिखा रहे वो तस्वीरें   जिला अस्पताल में जहा मरीज अस्पताल के फर्श पर लेट कर तड़प रहे हैं| मामला जिला अस्पताल का ही है यह वाकया  उस समय मानवता शर्मसार करता हुआ नजर आ रहा है जबएक व्यक्त पेशाव बंद होने पर पेट दर्द से व्याकुल हो रहा है |

लेकिन कोई भी डॉक्टर इस मरीज को उपचार देने के लिए आगे नहीं बढ़ा वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग गाने बजने में मस्त नजर आ रहा है| बुद्धिजीवियों की माने तो डॉक्टर को दूसरा भगवान कहा जाता है। मंगर इस धरती के भगवान की मानवता शून्यहो चुकी है ।अधिक कमाई के चक्कर में भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर उसी मरीज को अच्छी तरह से देखते हैं जिस मरीज से उन्हें अच्छा सुविधा शुल्क मिलता है। दबे कुचले गरीब घरानों से आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल के डॉक्टर कोई तवज्जो नहीं देते हैं गुरुवार को ऐसा ही एक नजारा जिला अस्पताल परिसर में देखने को मिला ।

बताते चलें थाना दन्नाहार क्षेत्र का पिंटू नाम का एक युवक पेट की असहनीय पीड़ा से  परेशान होकर उपचार के लिए जिला अस्पताल परिसर पहुंचा। कभी वह पर्चा काउंटर पर जाता तो कभी भाग कर डॉक्टर के कच्छ तक जाता ।असहनीय पीड़ा होने के कारण वह पर्चा भी नहीं बन बा पाया ।इसके बाद उसको और असहनीय पीड़ा होने लगी ।जिससे छटपटाहट होने के कारण वह अस्पताल परिसर में ही जमीन पर गिर पड़ा ।काफी समय तक वह अस्पताल परिसर में दर्द से कराता मदद की गुहार लगाता रहा ।मगर निर्दयी किसी भी  अस्पताल के किसी भी कर्मचारी का दिल नहीं पसीजा ।अस्पताल उपचार के लिए मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार भी केवल तमाशबीन खड़े देखते रहे ।

थक हार कर पिंटू वहां से किसी निजी चिकित्सक के पास रोते बिलखते लगता लौट गया ।यह कोई पहला मामला नहीं है ।इससे पूर्व भी दर्जनों मरीजों के साथ ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं ।।प्रदेश की भाजपा सरकार सर्वजन सुखाय का नारा देती है। मगर उनके ही नुमाइंदे उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं|

तो सी एम ओ मैनपुरी ने इस पर तो कार्य वही कर दी लेकिन अगर बात स्वास्थ्य केंद्र कुरावली की करे तो इस वायरल विडिओ की   तस्वीर को देखिए चिकित्सकों  और एएनएम  के अलावा  अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की  तो यह अस्पताल के एक मीटिंग हॉल में गोपनीय मीटिंग चल रही है मीटिंग के दौरान चिकित्साधिकारी मुनेंद्र सिंह चौहान के साथ समस्त स्टाफ मौजूद है तो वहां पर ऐसा क्या हो रहा है देखिए कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अंताक्षणि और नाच गाने में मस्त है तो इसीलिए तो हम कहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को दोस्त कराने में जुटी हो लेकिन ऐसे कर्मचारी क्या इन सेवाओं को बदस्तूर जारी रख पाएंगे क्या लोगों को बेहतर सुविधा दे पाएंगे