भ्रष्टाचार के मामले पर कार्यवाही में “हीलाहवाली”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):-भ्रष्टाचार पर प्रदेश की योगी सरकार का रूख सख्त है और सरकार का दावा भी है कि प्रदेश में  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नही है बावजूद इसके भ्रष्टाचार के मामले लगातार देखने को मिल रहें हैं… ताज़ा  मामला जनपद के सदर विकास खंड के ग्रामपंचायत रसूलपुर का है जहां अभी दो लाख चालीस हजार के मामले में रिकवरी की कार्यवाई प्रक्रियाधीन है और दूसरे  भ्रष्टाचार के मामले सामने आ गये जिसमें जिम्मेदारों के जरिये  लगभग 9 लाख रूपए के करीब गबन किए जाने की पुष्टि हुई है ।

आरोप है कि  तत्कालीन सचिव वर्तमान एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान के द्वारा विद्यालय में टाइल्स लगवाने एक सीसी रोड व दो नाली बनवाने के नाम पर पैसा निकाला गया जो कि पिछले पंच-वर्षीय में पूर्व प्रधान द्वारा ही करवा कर भुगतान लिया जा चुका है। इसके बावत गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायत की  जिसपर जांच कमेटी में बतौर जांच अधिकारी के तौर पर अधिशाषी अभियंता नलकूप ने जांच किया  और भ्रष्टाचारऔर  वित्तीय अनियमितता की पुष्टी हुई। अब बड़ा सवाल यह है कि जहा सरकार भ्रष्टाचार उन्मूलन का दावा करती है वैसे में उनके ही अधिकारी जानकारी के बावजूद कोई भी कार्यवाही करने में असफल दिख रहे है । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक  मामला संज्ञान में है जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी ।

REPORT- DHARMVEER..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…