जान जोखिम में डालकर यहां बहने अपने भाइयों के कलाई पर बांधती है राखी

UP Special News

सीतापुर(जनमत):- जहां एक तरफ पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है वही भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन भी लेते हैं तो वही एक ऐसा गांव जहां पर राखी बांधने के लिए बहने अपनी जान को जोखिम में डालकर भाई के घर जाती है यह सुनने में थोड़ा अजीब तो जरूर लग रहा होगा परंतु यह हकीकत है

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर का है जहां सीतापुर तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गाँव की तस्वीरें हैरान कर देने वाली एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहनों के लिए बसें फ्री चलवा रही है तो वही एक ऐसा गांव जहां पर शासन व प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई

शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जान को जोखिम में डालकर नाव के सहारे शारदा नदी को पार कर जाना पड़ता है परंतु शायद शासन प्रशासन मामले से बेखबर है हालांकि यह तस्वीर वाकई हैरान कर देने वाली है परंतु क्या इससे पहले शासन प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ी अगर पड़ी तो व्यवस्था क्यों नहीं की गई सवाल यह जरूर बना हुआ है

Reported By:- Anoop Pandey

Posted By:- Amitabh Chaubey