भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को हटवाने की मांगों को लेकर कर रहे हैं भूख हड़ताल

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में 5 दिन से चल रही भूंख हड़ताल में आज शाम दो किसानों की हालत बिगड़ गयी। इसके बाद किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद वह लोग फिर हड़ताल स्थल पर पहुंचे।नेताओं ने कहाकि मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष समर सिंह के नेतृत्व में किसान पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं पांच दिन से चल रही इस भूख हड़ताल में 6 सूत्री मांगों को लेकर पहले भी एक ज्ञापन दिया जा चुका था। समर सिंह का कहना है कि टडियावा इलाके में कई स्थानों पर भू माफियाओं ने सरकारी व अन्य जमीनों पर कब्जा किया है एक पूर्व प्रधान की संपत्ति 3 गुना हो गई है|

5 वर्ष में लेकिन अभी तक पूरे मामले की जांच नहीं हो सकी है इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी कागजों पर नौकरी कर रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उनका कहना है कि पूरे मामले में कार्यवाही करनी चाहिए।कहाकि जब तक कार्यवाई न होती वह नही हटेंगे।आज शाम रामबाबू व शहीद की हालत खराब हुई तो दोनों इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey