पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने लगाई “फांसी”…  

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :– यूपी के मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र में एक अधेड़ द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या किए जाने के बाद भोगांव थाने पर तैनात सिपाहियों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया और मारपीट से सदमे में पहुंचने के चलते ही आत्महत्या किए जाने की बात कही गई फिलहाल पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है.पूरा मामला थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम बकरी की है यहां के रहने वाले 45 वर्षीय जशरथ सिंह का अपने ही सगे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों भाइयों का विवाद थाने पहुंचा यहां पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 151 के तहत दोनों भाइयों पर कार्रवाई की गई लेकिन जमानत कराने के बाद जब जसरथ सिंह अपने घर पहुंचा तो उसने रात्रि में घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों की घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के परिजनों की ओर से भोगांव थाने में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र सिंह पर बुरी तरह मारपीट किए जाने और रिश्वत में ₹1000 लिए जाने का आरोप लगाया गया परिजनों का कहना था कि मृतक के साथ कभी किसी ने अभद्र भाषा तक में बात नहीं की लेकिन पुलिस द्वारा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई जिस से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया पुलिस पर आत्महत्या करने के बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए ₹200000 परिजनों को देने का भी आरोप लगाया गया.

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना दी कि कानून के दायरे में रहते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जाएगी वहीं यह भी कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किया जाएगा फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

REPORT- GAURAV PANDEY…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..