टिकट नही स्कैन कराया तो हाथ सेनेटाइज नही कराएगी मशीन

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए रेल प्रसाशन पूरी तरह से तैयार है,इसके लिए  गोरखपुर रेल प्रसाशन ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पर एक ऐसी सेनेटाइजर मशीन लगाई है,जिसमे कैमरा लगा है|

यह सेनेटाइजर मशीन तभी काम करेगी जब रेल यात्री अपना टिकट सेनेटाइजर मशीन में लगे कैमरे के सामने करेगा तब कैमरा उस टिकट को स्कैन करेगा उसके बाद सेनेटाइजर मशीन चालू हो जाएगी और रेलयात्री अपना हाथ सेनेटाइज कर सकता है,बिना टिकट स्कैन कराए यह मशीन काम नही करेगी।

रेलवे की इस पहल से रेल यात्रियों में काफी उत्साह है।

Posted By:- Amitabh Chaubey                             Reported By:- Ajit Singh