अधिकारियों की मेहरबानी से विदेश में रहने वाला युवक निर्वाचित हुआ “ग्राम पंचायत सदस्य”…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- यूपी के बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत खण्ड विकास उतरौला के ग्राम पंचायत शेर गंज ग्रिन्ट का है जहां विदेश में रहने वाले जमीउल्ला पुत्र मोहम्मद सलीम को ग्राम सभा का सदस्य निर्वाचित कर दिया गया है। बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से करीब दस महीना पहले से ही प्रत्याशी है विदेश जो वार्ड संख्या 13 से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुआ है युवक। सवाल यह है कि बिना प्रत्याशी के कैसे किसी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया? क्या प्रत्याशी की जरूरत नही होती है विजयी प्रमाणपत्र लेने के लिए यह जिम्मेदारों के लापरवाही का नतीजा है? या फिर जान बूझ कर किया गया है ऐसा।

वहीँ दूसरी तरफ  इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला व खण्ड विकास अधिकारी उतरौला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जाएगा। खण्ड विकास उतरौला के शेरगंज ग्रिन्ट का है मामला। वहीँ हैरान करने वाली बात ये रही कि ये निर्वाचन निर्विरोध हो गया. फिलहाल मामले में जाच जारी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….                                                                      REPORT- GHULAM NABI