आस्था का प्रतीक है बुढ़िया माता मंदिर, पूरी होती है सारी मनोकामनाएं…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  गोरखपुर के कुसमी जंगल में स्थित बुढ़िया माता का मंदिर सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बना हुआ है. मान्यता है कि लकड़ी के पुलिया के पास बैठी बुढ़िया माता ने वहां से जा रही बारात के लोगों से नाच दिखाने के लिए कहा बरात में शामिल जोकर ने तो नाच दिखा दिया लेकिन किसी और ने उन्हें नाच नहीं दिखाया. लकड़ी की पुलिया पर बड़ा चढ़ते ही पुलिया टूट गई और सारे बाराती पोखरे में डूब कर मर गए. तभी से लोग बुढ़िया माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं शारदीय नवरात्रि में इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए जुट जाती है आपको बता दे कि गोरखपुर शहर से पूरब स्थित कुसम्ही जंगल बुढ़िया माता का मंदिर काफी प्रसिद्ध है.

इस मंदिर के मुताबिक दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पर दर्शन के साथ मुंडन और शुभ संस्कार करने के लिए आते हैं. नवरात्रि के अवसर पर आस्था के प्रतीक देवी मां के इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. यहां आने वाले श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ कढ़ाई चढ़ाते हैं. हलवा-पूड़ी बनाते हैं और माता के चरणों में अर्पित करते हैं. नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने वाले श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकने जरूर आते हैं. गोरखपुर और आसपास के जिलों के अलावा नेपाल से भी यहां पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला वर्ष भर जारी रहता है. सदियों पुराने बुढ़िया माता के मंदिर में श्रद्धालु बरसों से हर नवरात्रि पर यहां आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. बुढ़िया माता उन्हें आशीर्वाद देती हैं और उन्हें धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- AJEET SINGH…