अयोध्या में फर्जी रसीद से नगर निगम के नाम पर वाहनों से हो रही थी वसूली

UP Special News

फर्जी रसीद से नगर निगम के नाम पर वाहनों से हो रही थी वसूली,
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने मारा छापा

अयोध्या (जनमत):  उत्तरप्रदेश  के अयोध्या में नगर निगम क्षेत्र के बाहर निजी वाहनों से हो रही अवैध वसूली का नगर निगम प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। नवीन मंडी के पास हाईवे पर निजी वाहनों से हो रही वसूली को लेकर नगर निगम की छापेमारी में नकली रसीद बुक बरामद की गई. यह फर्जीवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के बाहर हो रहा था। नगर आयुक्त छापेमारी में प्राप्त हुई रसीद बुक को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा है कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिला प्रशासन से उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की जाएगी।

आपको बता दें कि अयोध्या नगर निगम क्षेत्र से बाहर नवीन मंडी के पास हाईवे के समीप निजी वाहनों से निगम शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही थी. उन्हें बाकायदा इसके लिए फर्जी नगर निगम की रसीद भी दी जा रही थी. इसकी शिकायत पर जब नगर आयुक्त विशाल सिंह की मौजूदगी में छापा मारा गया तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया.