देवरिया में  तेल चोरी पर प्रशासन ने की बड़ी “कार्यवाही”…. 

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- यूपी के देवरिया जनपद गौरीबाजार बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बे में जिला प्रसाशन व पुलिस की एक साथ बड़े स्तर पर  छापेमारी की गई । आप को बता दे कि बैतालपुर कस्बे में इंडियन ऑयल,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का डिपो सेंटर है । इस डिपो सेंटर के आसपास के इलाकों में तेल चोरी का कारोबार बड़े स्तर पर चलता है । पूर्व में भी यहाँ  छापेमारी हो चुकी हैं।और दर्जनो तेल माफियाओं पर कारवाई भी हुई थी । इधर कुछ दिनों से तेल माफिया जेल से छूटने के बाद पुनः सक्रिय हो गए थे और तेल का अवैध कारोबार शरू हो गया था । जैसे ही पुलिस प्रसाशन को भनक लगी  जिसके बाद अचानक छापेमारी की गयी.

इस छापेमारी में टेकर से तेल निकालने वाले उपकरण बड़ी मात्रा  में बरामद हुए । साथ ही हजारो लीटर तेल बरामद किया गया । साथ ही 25 से अधिक अवैध तेल कारोबारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । वही इस छापेमारी का नेतृत्व खुद डीएम और एसपी कर रे थे । मोके पर मौजूद डीएम ने कहा की बैतालपुर डिपो सेंटर पर टैंकर को हायर कर तेल चोरों की जाती थी । इस सूचना की पुष्टि कराई गई ।और एक हैवी आपरेसन शरू किया गया ।जिसमें बड़ी मात्रा में तेल और  दो दर्जन से अधिक लाग तेल निकालते हुए पकड़े गए है । फिलहाल विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..