कन्धों पर लोग उठा रहें “लाशों का बोझ” ….. साँसद परोस रहें स्ट्रेचर पर “अल्पाहार”

UP Special News

मेंगोरखपुर: यूं तो आए दिन अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिलने की खबरें सुनने को मिल ही जाती है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज  भी ऐसा आलम देखने को मिल चुका है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मरीजों को अल्पाहार बांटने आए सांसद को इसकी परवाह कहां है. मरीजों को भले ही स्ट्रेचर मिले या ना मिले. उन्होंने अल्पाहार के पैकेट बीआरडी में उपलब्ध स्ट्रेचर पर ही रखवा दिए …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा सीट से सांसद कमलेश पासवान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग वार्ड में मरीजों को अल्पाहार और अन्य सामान बांटने के लिए पहुंचे. इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध पांच से सात स्ट्रेचर पर ही सफेद चादर बिछाने के बाद उस पर अल्पाहार के पैकेट सजा दिए गए. जब सांसद कमलेश मेडिकल कॉलेज पहुंचे उसके बाद अल्पाहार बांटने का कार्यक्रम शुरू हुआ. एक तरफ जहां मरीजों को अस्पताल में स्ट्रेचर नसीब  नहीं हो रहें हैं तो  दूसरी तरफ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपलब्धि स्ट्रेचर का इस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं और मरीज़ तो मनो भगवान् भरोसे हैं . हालांकि इस मामले पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सांसद कमलेश पासवान ने कोई सफाई नहीं दी है. आपको बता दे कि हाल ही मैं कई ऐसी खबरे आयी जहाँ लोग अपने मरीजों को कंधे पर ढोने और स्ट्रेचर के अभाव में लाशों तक का बोझ आम आदमी इन्ही कंधो पर उठाने को मजबूर हो गया है और दूसरी तरफ ऐसी ख़बरें वास्ताव में हैरान करने के साथ ही परेशान भी करती है.,…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AJEET SINGH…