रामलीला में फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने अभिनय से किया “मंत्रमुग्ध”…

UP Special News

अयोध्या(जनमत) :- यूपी के अयोध्या जिले की चर्चित रामलीला देश और दुनिया भर के लोगों को भाव विभोर कर रही है, अयोध्या की इस रामलीला में फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकार अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. अयोध्या सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में चल रहे वर्चुअल स्टारों की रामलीला मैं पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका रामलीला में माता शबरी का अभिनय करने अयोध्या पहुंची मालिनी अवस्थी ने कहा कि आज धर्म की रक्षा के लिए किया जाता रहा है। धर्म यानी मनुष्य का कर्तव्य है। आज हमने शबरी का पात्र इसलिए लिया है कि सबरी प्रतिनिधित्व करती है वंचित और शोषित समाज का वहां राम उनको ना सिर्फ गले लगाते हैं बल्कि उनके चरण छू कर के उनको प्रणाम करते हैं .

यह अपने आप में एक ऐसा संदेश है ऐसी समाज के लिए जो आज भी जाति धर्म में बांटना चाहता है वहां शबरी और राम का संबंध एक इसे रूप में सामने आता है कि प्रेम जहां पर है वहां पर भाव सिर्फ प्रेम और भक्ति का रहता है। इसलिए इस रामराज्य का जो भाव है वो यही दर्शाता है कि रामराज्य एक समावेशी समाज की परिकल्पना थी। जहां पर कोई सब बराबर थे। इस रामलीला में शबरी एक अच्छा पात्र है जो उस वर्ग से आती है जो वनवासनी है जिसके पास कोई धन और समृद्धि नहीं लेकिन राम उनको अपने मां कह कर संबोधित करते हैं यानी सभी के पास स्वभाव और निष्ठा और श्रद्धा थी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AZAM KHAN…