शिक्षक की मौजूदगी में मोबाइल से जारी था “नक़ल” का खेल…

UP Special News

एटा (जनमत):- यूपी के एटा जिले मके आईटीआई कॉलेज में चल परीक्षा के दौरान नक़ल का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ छात्र शिक्षक की मौजूदगी में मोबाइल फ़ोन से नक़ल करते हुए पकडे गएँ, इतना ही नहीं नक़ल का ये विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आपको बता दे कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई कॉलेज) में चल रही थी इलेक्ट्रिशियन की परीक्षा में परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते मिले। वहीँ हैरान करने वाली बात ये रही की खुलेआम छात्र मोबाइल से परीक्षा देते दिखाई पड़ रहे हैं और शिक्षक खुद नकल कराने मैं सम्मिलित थे।

जिस तरह आईटीआई कॉलेज में नकल चल रही थी उससे तो यही लगता है आईटीआई कॉलेज प्रबंधन को ना तो किसी अधिकारी का डर था नहीं सरकार का। नकल करते पकड़े जाने के बाद आईटीआई कॉलेज में मचा हड़कंप। फिलहाल अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी हैं, हालाँकि कार्यवाही की तलवार लटकती हुई साफ़ नज़र आ रही है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NANDU KASHYAP, ETA.