चालक की लापरवाही के चलते गयी “मासूम की जान”

UP Special News

मैनपुरी (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित  तेज रफ्तार ट्रैक्टर को लापरवाही से चलते हुए चालक ने मासूम को रौंद दिया  जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | घटना के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है |

यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर की है | यहाँ  की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं तस्वीरें बेहद हृदय विदारक थी | हालांकि मौके से मासूम के शव को जिला अस्पताल पहुँचा दिया गया था लेकिन गांव में आक्रोश और लोगों का गुस्सा सड़क हादसे की गवाही दे रहा है यहां कोरोना वैक्सीन के टीके बच्चों के लगाए जाने का काम चल रहा था जिसमें गांव के कई लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे इन्हीं के साथ छह माह के मासूम नाजिम पुत्र मेहंदी को उसकी मां साथ लेकर टीका लगवाने के लिए गई थी |

वह टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार प्राथमिक विद्यालय में कर रही थी और बच्चा बाहर खेल रहा था तभी गांव का ही रहने वाला बाबा पुत्र जाकिर अपने ट्रैक्टर को बेहद तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाता हुआ लाया और बच्चे को रौंदकर तेजी से ट्रैक्टर को चलाता हुआ फरार हो गया ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि गांव में और भी लोग हादसे का शिकार होते बच गए मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था उसी समय रास्ते में उसकी मौत हो गई जिसके बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा फिर आल पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और सब परिजनों को सौंप दिया |

Reported By – Gaurav Pandey 

Published By – Vishal Mishra