टी.बी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए चलेगा सघन अभियान

UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- टी.बी बीमारी के पक्के इलाज को ध्यान में रखते हुए जनपद महाराजगंज में आज से 11 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनपद में संभावित 10 प्रतिशत ऐसे आबादी में स्वास्थ्यकर्मी जाएंगे जो क्षय रोग के लिए अत्यंत संवेदनशील है। संवेदनशील क्षेत्रों में बँटागिया क्षेत्र , मुसहर क्षेत्र, अत्यंत गरीब आबादी वाले क्षेत्र प्रमुख हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 120 टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल सदस्य टीवी के मरीजों को चिन्हित करेंगे। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल किए गए है। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद में बैनर , माइकिंग , पैम्पलेट , हाउस स्टिकर, के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। पोषण हेतु सरकार की तरफ से सभी क्षय रोगियों को उचित उपचार के साथ 500 रुपए प्रतिमाह ईलाज के दौरान दिया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra