चरबाग़ रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया गया सघन अभियान

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्द चारबाग़ रेलवे स्टेशन की गरिमा एवं महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एवं स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के सुगम आवागमन जैसे अनेक बिन्दुओं के दृष्टिगत आज दिनांक 06.12.22 को स्टेशन निदेशक, उत्तर रेलवे, लखनऊ  आशीष सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य), प्लेटफॉर्म निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टेशन) व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में लखनऊ स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर एक अभियान संचालित किया गया |

इस अभियान के तहत रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से ठेला एवम रेहडी लगाकर सामान बेचने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनसे रू० 4700/- का अर्थ दन्ड वसूला गया तथा उनके अनाधिकृत सामान को जब्त किया गया और 04 चार पहिया वाहनों का ई-चालान भी किया गया। इसके अतिरिक्त इस दौरान 02 ठेले, 06 लकड़ी की बेंच, एक गैस सिलेंडर, 04 छोटे-बड़े वाहनों के पुराने टायर, एक लोहे का स्ट्रक्चर (ढांचा) और दो ठेला कूड़ा-कबाड़ को ज़ब्त किया गया ।


स्टेशन निदेशक, उत्तर रेलवे,लखनऊ  आशीष सिंह ने लखनऊ स्टेशन के समस्त पर्यवेक्षकों को परिसर को स्वच्छ-सुंदर बनाने तथा यात्री सुविधाओं में अग्रणी रहने तथा स्टेशन एवं परिसर को अवांछित एवं अराजक तत्वों के अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त कराकर फ्री जोन बनाने रखने की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए निरंतरता से ऐसे अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।उक्त जानकारी रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे,लखनऊ ने  दी |

 Posted By – Ambuj Mishra