पूर्वोत्तर-रेलवे में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा 9 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों पर मानवित तथा अनारक्षित समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया ।

इसके साथ ही मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर पड़ने वाले समपार फाटकों  एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये गए । इस अवसर पर ऐशबाग स्थित स्पेशल गेट संख्या 03 पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के भारत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा समपारों पर अपनाईं जाने वाली सावधानियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक – “सावधानी हटी , दुर्घटना घटी ” का मंचन किया गया ।

अभियान के दौरान ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें ‘, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जाएँ ‘ तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनुचित दबाव न बनायें ‘  जागरूकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया । इन संदेशों को मोबाइल उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से भेजकर भी जागरूक किया जा रहा है।

संरक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा मंडल  के विभिन्न समपार फाटकों पर सड़क उपभोगकर्ताओं को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 131 एवं रेलवे एक्ट की धारा 161 की जानकारी दी गई तथा रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों तथा विशेष रूप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान लोगों को संरक्षा से संबंधित पम्पलेटों का वितरण भी किया गया। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey