बिना मास्क, बिना टिकट रेल यात्रियों के विरूद्व चलाया गया जॉच अभियान

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा निर्देश पर माह मार्च 2022 में लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना मास्क पाये जाने वाले, स्टेशनों पर गन्दगी फैलाने वाले तथा बिना टिकट रेल यात्रियों के विरूद्व वाणिज्य विभाग द्वारा जॉच अभियान चलाया गया।

इस अभियान में स्टेशनों पर गन्दगी फैलाने वाले तथा बिना मास्क पाये जाने पर 369 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में रू. 52230/- (पचास हजार दौ सौ तीस) के राजस्व की प्राप्ति हुई तथा स्टेशनों मे जॉच के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 97714 मामले पकड़े गये। जिससे रू. 67015441/- (छः करोड, सत्तर लाख, पन्द्रह हजार, चार सौ इकतालिस) मात्र के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस माह जॉच अभियान में कुल रू. 6,70,67,671/- (छः करोड, सत्तर लाख, सढसठ हजार, छः सौ इकहत्तर) मात्र राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में लखनऊ मण्डल में किये गये टिकट जॉच अभियानों में 853814 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में कुल रूपया 59,83,59,293 (उनसठ  करोड़, तिरासी लाख, उनसठ हजार, दौ सौ तिरानन्बें) मात्र के राजस्व की प्राप्ति हुई। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey