ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फर्जी तरीके से मतदाता बनाये जाने पर बीएलओ को किया बर्खास्त

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं.. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने भी अपने मतदाताओं को जोड़ने में जुट गए हैं और मतदाता सूची भी तैयार होने को है.. वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के दौरान फर्जी तरीके से सैकड़ो ऐसे लोगों को मतदाता बनाया गया जो कि 18 वर्ष से कम के हैं.. सिर्फ इतना ही नहीं उनके आधार कार्ड की फीडिंग भी फर्जी तरीके से करने की बात सामने आई है.. इस मामले को संज्ञान में लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इसमें शामिल बीएलओ को बर्खास्त कर दिया है|

कुशीनगर जनपद कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुमही बुज़ुर्ग गाँव में यूपी  पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के दौरान बीएलओ ने 14 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के युवाओं को भी मतदाता बना दिया गया है.. आरोप है कि उक्त बीएलओ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता है इसलिए उसके द्वारा यह कृत्य किया गया.. बीएलओ ने फर्जी फीडिंग तो कर दिया लेकिन सवाल ये है कि आखिर इसका सत्यापन किस प्रकार हुआ कि पंचायत निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज हो गया.. मतदाता सूची में की गई यह गड़बड़ी कहीं न कहीं चुनाव आयोग के पारदर्शिता पर भी सवाल खड़ा करता है… हालांकि मामले की जानकारी होने पर कसया तहसील के उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने बीएलओ को बर्खास्त करते हुए शांति भंग में कार्रवाई करने की बात कही है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Pradeep Yadav