काला धान को ले कर कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ गोष्टि किसानों ने हर्ष से लिया भाग

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले चन्दौली के जनपद कृषि विज्ञान केंद्र चन्दौली से है जहाँ आज काला धान जैविक कृषि खेती की परीक्षण जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें जिले के करीब सैकड़ों किसानों ने भाग लिया जो काला धान को उपजाऊ किये थे।।जिला अधिकारी नवनीत चहल के पहल के बाद लगभग जिले में हर किसान काला धान को उपजना चाह रहा है क्योंकि कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला काला धान जैविक किसानों को काफी भा रहा है

और इसका काला चावल सफेद चावल के अपेक्षा न कि रुपये के भाव मे 5 गुना मुनाफे पर है बल्कि गुरुत्वा और पौष्टिक आहार में भी काफी ऊची है यही इसकी खासियत पूरे भारत मे धूम मचा रही है जबकि सफेद चावल भारत मे अधिकतर 100 रुपये किलो हैं जबकि इसकी काला चावल 500 रुपये किलो है साथ ही शुगर फ्री भी है।।