अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस लाठी चार्ज को लेकर वकीलो का चढा पारा

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- लालगंज में वकीलों ने पुलिसिया लाठी चार्ज को लेकर जमक जब जजर किया हंगामा, नेशनल हाइवे पर भी की नारेबाजी। तहसील परिसर से वकीलो का जत्था कोतवाली गेट होते हुए सीओ कार्यालय पहुंचा। सीओ कार्यालय के सामने भी जमकर काफी देर तक वकीलों की होती रही नारेबाजी। वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित एसडीएम लाल धर सिंह यादव को सौपा ज्ञापन। ज्ञापन में हापुड़ के दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्ती की उठाई मांग। आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल मीडिया से हुए रूबरू।

बोले ज्ञानप्रकाश-हापुड पुलिस लाठी चार्ज की हाईकोर्ट के कार्यरत जजों की कमेटी करे न्यायिक जांच। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने हापुड़ के एसएसपी तथा दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी पर दिया जोर। घायल वकीलों को सरकार से आर्थिक मुआवजा की भी उठाई गयी है मांग। वकीलों के न्यायिक कामकाज के बहिष्कार के चलते दीवानी तथा राजस्व अदालतों में ठप रहा कामकाज। विरोध प्रदर्शन में संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, आशीष तिवारी, प्रवीण यादव, शैलेंद्र सिंह बघेल, संजय सिंह, सुशील शुक्ल, हरकेश पटेल, आदि रहे शामिल।

Reported By:- Vikas Gupta

Posted By:- Amitabh Chaubey