198 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :- आज से एलपीजी सिलेंडरो के घटे दाम , 198 रुपये की हुई कटोती | लेकिन दामों में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है |  रात में ही आज के लिए ये नए रेट जारी हो गए हैं. चार महानगरों में एलपीजी के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो  इंडेन कंपनी का सिलेंडर आज से दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है, कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है, मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में इसमें 187 रुपये की कमी की गई है |

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है और नया रेट जारी किया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, उन्हें पहले के रेट में ही एलपीजी सिलेंडर का दाम चुकाना होगा. बता दें कि  14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यह आज भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है |

Posted By – Vishal Mishra