लखनऊ पुलिस ने नकबजनी करने वाले शातिर चोरों को किया “गिरफ्त्तार”… 

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-   यूपी की राजधानी लखनऊ में  अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.  अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) महोदय श्री अमित कुमार आनन्द व श्रीमान अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) महोदय श्री एस0एम0 कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त महोदया गोमती नगर, श्रीमती श्वेता  श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक श्री केशवकुमार तिवारी के निर्देशन में क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर व धाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा परों में चोरी करने बाते दिनांक 21/22.03 2022 की रात्रि में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।आपको बता दे कि विगत कुछ महीनों से थाना गोमतीनगर क्षेत्र में बन्द मकानों में चोरो द्वारा मकान का ताला तोड़कर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दिनांक 03.12.2021 को बादी मकदमा श्री सर्वेश गुप्ता पुत्र हरी प्रसाद गुप्ता निवासी 2/362 विवेकखण्ड गोमतीनगर लखनऊ जिसमें बादी मुकदमा अपने पूरे परिवार के साथ मसूरी उत्तराखण्ड अपने किसी पारिवारिक कार्य हेतु गये थे। जब 29/11/2021 को समय 7:00 सायं बजे वापस आने पर आया तो देखा कि घर की खिड़की तोड़कर घर में रखा सामान व आभूषण आदि चोरी हो गया था। दिनांक 02.01.2022 को बादी मुकदमा श्रीमती रंजना चोपड़ा पत्नी डा0 आरके चोपड़ा निवासी बी 5/62 विनीतखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें दिनांक 31.12.2021 को उनके निवास स्थान पर चोरी हो गयी है तथा चोरो द्वारा घर में रखे किमती सामान, सोने चाँदी के आभूषण व मूर्ति इत्यादि चोरी कर ले गये।

दिनांक 10.01 2022 को वादी मुकदमा यामिनी सिंह (वाणिज्य कर अधिकारी) निवासी म0नं0 5/1135 विखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें वह पर पर ताला बन्द कर अपने पैतृक निवास स्थल पर 04 दिनों के लिए गयी हुई थी। वापस आने पर उनके घर का देखा कि चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 5-6 हजार रूपये नगद व कुछ आभूषण चोरी हो गये हैं। दिनांक 24.01.2022 को वादी मुकदमा श्री बजरंग सिंह पुत्र रतनू निवासी विवेकखण्ड गोमतीनगर लखनऊ।.

अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें दिनांक 17.01.2022 की रात्रि में चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे हुए दो लाख पचास हजार रुपये नगर और पत्नि व बेटी की जेवरात, सोने-चांदी के आभूषण व मूर्ति इत्यादि चोरी कर ले गये है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास करते हुए चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तगण अर्जुन कश्यप व चन्दन ठाकुर उर्फ करन को हनीमैन चौराहे के पास विराटखण्ड से दिनांक 21/ 22.03.2022 की रात्रि में गिरफ्तारी करने सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्तगणों द्वारा अपने बयान में अवगत कराया गया कि वह पहले भी काफी चोरी किये है तथा इलाका थाना क्षेत्र व जनपद छोड़कर घरों में चोरी के वारदात करते रहते हैं।.

REPORT BY:- 

DHIRENDRA SRIVASTAVA ..

SHAILENDRA SHARMA …

PUBLISHED BY:- 

ANKUSH PAL…