मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पुलिस आयुक्त अलीगंज  अखिलेश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियांव में पंजीकृत मु०अ०स० 22/2017 धारा 420/406 भादवि का वांछित अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल दिनांक 06.01.2017 को  भीकम सिंह पुत्र स्व() अनोखे सिंह ग्राम व पोस्ट नदौरा थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद द्वारा प्रा०पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि मेरे घर पर मेरे गांव के लोगो के साथ आने जाने वाले शैलेश पुत्र मुक्खू निवासी ग्राम व पोस्ट फतेहपुर तहसील मोहम्मदाबाद जनपद मऊ जो मेरे घर पर आया और कहा कि लखनऊ में मेरा कार्य चल रहा है जिसके लिये मुझे पाँच लाख रूपये की आवश्यकता है मैने दिनांक 30.10.2014 को लखनऊ में रहने वाले अपने भाई सेवकराम से चार लाख बीस हजार रूपये अनुबन्ध पत्र तैयार कर शैलेश कुमार को दिये व मेरे पुत्र दीपक यादव से शैलेश कुमार धोखाधड़ी करते हुए झूठ बोलकर रू0 3,95,000/ (तीन लाख पन्चानबे हाजार रूपये) लिए है। तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी शैलेश कुमार मेरा पैसा नहीं दे रहे है।

भीकम सिंह के प्रा०पत्र पर थाना मड़ियांव में मु0अ0सं0 22/2017 धारा 420/406 भादवि बनाम शैलेश कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के द्वारा अभियुक्त शैलेश कुमार की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.10.2021 को अभियुक्त शैलेश कुमार पुत्र स्व० मुखु राम निवासी ग्राम पोस्ट फतेहपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को भिटौली क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

शैलेश कुमार पुत्र स्व० मुखु राम निवासी ग्राम पोस्ट फतेहपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब

अपराधिक इतिहास :

 मु०अ०स०22/2017 धारा 406/420 भा0द0वि0 थाना मड़ियाब लखनऊ

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

1- उ०नि० संतोष कुमार सिंह

2- हे०का० अभिजीत (क्राइम ब्रान्च लखनऊ)

3- हे०का० सरताज (क्राइम ब्रान्च लखनऊ) (4) हे०का० 2165 मो० अशफाक

4- का० 4376 पवन कुमार

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Shailendra Sharma